कुल पृष्ठ दर्शन : 55

आज मन विचलित हो उठा

कमलेश वर्मा ‘कोमल’
अलवर (राजस्थान)
*************************************

मन आज क्यों ? विचलित हो उठा,
रह-रह कर मन क्यों ? मचल उठा।

न जाने क्यों ? लगता है कुछ ऐसा,
जीवन बदल-सा गया हो जैसा।

जब कमजोर होते हैं तो सब हमदर्दी जगा देते हैं,
कुछ अच्छा करना भी चाहते हैं तो दिखावा करते हैं।

उतार-चढ़ाव तो आते हैं जीवन में,
ये दुनिया है मेरे दोस्त जो बस हमदर्दी ही जताते हैं।

कुछ ख्वाहिशें हैं कि, जो मन में ही रह जाती है,
बताना भी चाहा है तो बता भी नहीं पाते हैं।

किससे कहें ? कैसे कहें ? इस भीड़ भरी दुनिया में,
बेगानों के सिवा कोई अपना भी तो नहीं लगता है।

मन आज है बस विचलित हो उठा,
रह-रह कर व्याकुल हो उठा।

कोई न समझे, कोई न जाने,
मन की दुविधा कोई न पहचाने॥

परिचय –कमलेश वर्मा लेखन जगत में उपनाम ‘कोमल’ से पहचान रखती हैं। ७ जुलाई १९८१ को दुनिया में आई रामगढ़ (अलवर) वासी कोमल का वर्तमान और स्थाई बसेरा जिला अलवर (राजस्थान) में ही है। आपको हिन्दी, संस्कृत व अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है। एम.ए. व बी.एड. तक शिक्षित कमलेश वर्मा ‘कोमल’ का कार्यक्षेत्र व्याख्याता (निजी संस्था) का है। इनकी लेखन विधा-गीत व कविता है। इनकी रचनाएं पत्र-पत्रिका में प्रकाशित हुई हैं तो ब्लॉग पर भी लेखन जारी है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-“कविता के माध्यम से विचार प्रकट करना एवं लोगों को जागरूक करना है।” पसंदीदा हिन्दी लेखक-मुंशी प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, एवं जय शंकर प्रसाद हैं तो विशेषज्ञता- पद्य में है। बात की जाए जीवन लक्ष्य की तो भारतीय समाज में सम्मान प्राप्त करना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार -“राष्ट्र एक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास राष्ट्र पर निर्भर करता है। हिंदी हमारी राष्ट्र और मातृत्व भाषा है, जो सरल तरीके से समझी और बोली भी जा सकती है। इसलिए इसे बढ़ाया ही जाना चाहिए।”