कुल पृष्ठ दर्शन : 7

You are currently viewing आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लेखन प्रतियोगिता

आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लेखन प्रतियोगिता

भोपाल (मप्र)।

आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। अपने प्रिय कवि-कवियित्री पर लिखकर ३० जून तक विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं।
अध्यक्ष अनुपमाश्री के अनुसार विजेताओं को नगद राशि दी जाएगी। विषयान्तर्गत दृष्टांत सहित हिंदी में अपने मनोभावों को अधिकतम १५० शब्दों में विस्तार देते हुए रचना भेजनी है। इसमें कक्षा ५-१२ तक के छात्र-छात्राएँ हस्तलिखित प्रविष्टि में नाम, विद्यालय, कक्षा, शहर, राज्य, मोबाइल संख्या लिखकर साफ चित्र खींचकर व्हाट्सएप (८८७९७ ५०२९२) करें। विजेताओं को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा।