कुल पृष्ठ दर्शन : 1

इसे बने रहने दो यारों..

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

मोती की माला बन
समर्पित रहूं,
मेरी यही कामना है
संवाद से रिश्ते बने हुए,
इसे बने रहने दो यारों।

नकारात्मक विचारों को
मत जगह दो मन में,
निष्पक्ष व सच के लिए बोलो
रिश्ते जो हैं, इसे बने रहने दो यारों।

बातें तो बातें हैं कभी चुभती है
कभी स्नेह और प्यार के धागे में,
बंधी हुई रिश्तों की मीठी बातें
इसे बने रहने दो यारों।

हर समय अपनों का साथ रहे
छोटे हों, या बड़े हों रिश्ते खत्म ना हों।
बोलचाल चलती रहेगी तो मन का मैल भी कट जाएगा,
मैत्रीपूर्ण संबंध बने रहने दो यारों॥