सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************
नारी से नारायणी (महिला दिवस विशेष)…
तुम उड़ो और उड़ो,
थोड़ा और उड़ो…
वापस धरा पर ही आना,
यह बात याद रखना।
उड़ती हुई पतंग की,
डोर सदा अपने हाथ में…
सम्भाल कर ही रखना,
यह बात याद रखना।
पल्लवित हैं आशाएँ,
मुखरित हैं भाषाएँ…
ज्योतित जीवन करना,
यह बात याद रखना।
हौसला है सीने में,
कुछ करना है जीवन में…
मत कमजोर पड़ना,
यह बात याद रखना।
बेवजह की उलझनों का,
इन्द्रजाल मत बुनना…
मत पागलपन करना,
यह बात याद रखना।
कुटिल सियासत से बचना,
छल-छद्म के भरोसे पर…
तुम आगे मत बढ़ना,
यह बात याद रखना।
अपनी सभ्यता, संस्कृति,
भाषा, वेश-भूषा का…
सदा सम्मान करना,
यह बात याद रखना।
मेरे देश की ये नारी,
खिलती हुई फुलवारी।
अभिमान इस पर करना,
यह बात याद रखना॥