भोपाल (मप्र)।
दुष्यंत कुमार स्मारक पांडुलिपि संग्रहालय के राज सदन में वरिष्ठ साहित्यकार घनश्याम सक्सेना के सद्य प्रकाशित उपन्यास ‘कुछ तुलसीदल कुछ गंगाजल’ का लोकार्पण किया गया।
रचनाकार श्री सक्सेना का स्वागत पुष्पहार, शॉल, श्रीफल से घनश्याम मैथिल ‘अमृत’ ने किया। उपन्यासकार, व्यंग्यकार और स्तंभ लेखक श्री सक्सेना के उपन्यास
लोकार्पण का यह आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संतोष चौबे, राजीव शर्मा, मुकेश वर्मा, डॉ. साधना बलबटे, डॉ. नुसरत मेहदी, डॉ. संजय सक्सेना व सुनीता यादव मंच पर उपस्थित रहे। डॉ. गौरीशंकर शर्मा गौरीश, महेश सक्सेना, करुणा राजुरकर, गोकुल सोनी और डॉ. कुलदीप सक्सेना आदि अनेक साहित्यकार भी मौजूद रहे।