रोहतक (हरियाणा)।
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय (रोहतक) में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के समारोह में कुलपति प्रो. एस.एल. वर्मा, संयोजक हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रो. बाबू राम जी ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मधुकांत के स्वैच्छिक रक्तदान पर केंद्रित उपन्यास ‘गूगल बॉय’ को विवि के बी.ए. तृतीय वर्ष के पाठ्यक्रम में सम्मिलित कर लिया गया है तथा डॉ. मधुकांत के संपूर्ण रक्तदान साहित्य पर शोध कार्य भी चल रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित डॉ. मधुकांत को साहित्य सेवाओं के लिए विवि की ओर से सम्मानित किया गया। साहित्यकार प्रो. शामलाल कौशल, श्रीमती आशा खत्री लता, श्रीमती आशा विजय विभोर व हिंदी विद्वान डॉ. आशा सोहरान आदि ने इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं। मंच संचालन डॉ. सुमन राठी ने किया।