हैदराबाद (तेलंगाना)।
हिंदी विभाग (विवेकानंद शास. महाविद्यालय) व शासकीय महाविद्यालय (सीताफल मंडी) द्वारा हिंदी विभाग (उस्मानिया विवि हैदराबाद), केंद्रीय हिंदी निदेशालय एवं हिंदी अकादमी (तेलंगाना, राज्य सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में उस्मानिया विवि के आर्ट्स कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। ‘अनुवाद:बदलते परिप्रेक्ष्य, उभरती संभावनाएं’ विषय पर यह ८ से १० जनवरी तक सुबह १० बजे से होगी।
उस्मानिया विवि के हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रो. डब्ल्यू माया देवी, विवेकानंद महा. के प्राचार्य प्रो. प्रभु एवं अकादमी के निदेशक प्रो. रामचंद्रम ने बताया कि संगोष्ठी में देश-विदेश के कई विद्वान अनुवाद के विभिन्न परिप्रेक्ष्यों पर बात करेंगे और उभरती हुई संभावना की भी जानकारी देंगे। अनुवाद के संदर्भ में संस्कृति, भूमंडलीकरण, मशीनी अनुवाद आदि विषयों पर अर्थपूर्ण चर्चा की अपेक्षा है। संगोष्ठी के ८ सत्रों में अनेक वरिष्ठ साहित्यकार अपने विचार व्यक्त करेंगे।