कुल पृष्ठ दर्शन : 280

एकता दिवस

आरती जैन
डूंगरपुर (राजस्थान)
*********************************************


लौह पुरुष जी आपके
ईरादे कितने थे नेक,
अब क्रिकेट मैच के दिन
हिन्दू-मुस्लिम होते हैं एक।

धारा-३७० हटने पर
मचाया था इतना बवाल,
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठते
हैं हमारी एकता पर सवाल।

लौह पुरुष होते तो कश्मीर
में नहीं होती कोई शहादत,
नहीं लहराता कोई कश्मीर
में झंडा-ए-बगावत।

जितना ऊँचा है सरदार जी
की मूर्ति का कद,
उन्होंने ही दिखाई थी
पाकिस्तान को हद।

चाणक्य थे वल्लभ
जी कलयुग में,
अपनी नीति से बदला
भारत को सतयुग में।

भाषणों से कुछ नहीं करते
यह राजनीतिक दल,
लौह पुरुष ने किया था
खंडता की समस्या का हल।

हर युग करेगा वल्लभ जी,
आपको मन से नमन।
‘लौह पुरुष’ बन किया आपने
आस्तीन के साँप का दमन॥

परिचय : श्रीमती आरती जैन की जन्म तारीख २४ नवम्बर १९९० तथा जन्म स्थली उदयपुर (राजस्थान) हैl आपका निवास स्थान डूंगरपुर (राजस्थान) में हैl आरती जैन ने एम.ए. सहित बी.एड. की शिक्षा भी ली हैl आपकी दृष्टि में लेखन का उद्देश्य सामाजिक बुराई को दूर करना हैl आपको लेखन के लिए हाल ही में सम्मान प्राप्त हुआ हैl अंग्रेजी में लेखन करने वाली आरती जैन की रचनाएं कई दैनिक पत्र-पत्रिकाओं में लगातार छप रही हैंl आप ब्लॉग पर भी लिखती हैंl