कुल पृष्ठ दर्शन : 15

You are currently viewing एक आसरा शम्भू

एक आसरा शम्भू

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
******************************************************

श्री शिवाय नमस्तुभ्यम…

बनूँ नेक इंसान प्रभु, हे शिव भोलेनाथ।
जीवनभर खुशियाँ रहें, थाम्हो मेरा हाथ॥

थाम्हों मेरा हाथ अब, गया आज थक-हार।
एक आसरा शम्भु शिव, कर दो बेड़ा पार॥

कर दो बेड़ापार प्रभु, वंदन सुबह व शाम।
चरण शरण में राखिये, मेरा कोटि प्रणाम॥

मेरा कोटि प्रणाम प्रभु, शंभु उमापति नाथ।
स्वीकारो निज प्रार्थना, जोड़ूँ दोनों हाथ॥

जोड़ूँ दोनों हाथ प्रभु, महादेव शिवनाथ।
संकट में मिलता रहे, हर पल तेरा साथ॥

परिचय- बोधन राम निषादराज की जन्म तारीख १५ फरवरी १९७३ और स्थान खम्हरिया (जिला-बेमेतरा) है। एम.कॉम. तक शिक्षित होकर सम्प्रति से शास. उ.मा.वि. (सिंघनगढ़, छग) में व्याख्याता हैं। आपको स्व.फणीश्वर नाथ रेणू सम्मान (२०१८), सिमगा द्वारा सम्मान पत्र (२०१८), साहित्य तुलसी सम्मान (२०१८), कृति सारस्वत सम्मान (२०१८), हिंदीभाषा डॉट कॉम (म.प्र.) एवं राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान (२०१९) सहित कई सम्मान मिल चुके हैं। प्रकाशित पुस्तकों के रूप में आपके खाते में हिंदी ग़ज़ल संग्रह ‘यार तेरी क़सम’ (२०१९), ‘मोर छत्तीसगढ़ के माटी’ सहित छत्तीसगढ़ी भजन संग्रह ‘भक्ति के मारग’ ,छत्तीसगढ़ी छंद संग्रह ‘अमृतध्वनि’ (२०२१) एवं छत्तीसगढ़ी ग़ज़ल संग्रह ‘मया के फूल’ आदि है। वर्तमान में श्री निषादराज का बसेरा जिला-कबीरधाम के सहसपुर लोहारा में है।