कुल पृष्ठ दर्शन : 41

You are currently viewing ऐसे थे अटल

ऐसे थे अटल

डॉ. संजीदा खानम ‘शाहीन’
जोधपुर (राजस्थान)
**************************************

‘अजातशत्रु’ अटल जी…

जन्म दिवस पच्चीस दिसंबर आता,
अटल जी का जन्म दिवस मनाया जाता
ऐसे महान विभूति को इस तरह भी
याद किया जाता।

पल-पल श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता,
जब-जब उनका इतिहास पढ़ा जाता
ऐसे थे अटल हमारे जिन पर सब
वारे-वारे।

आपकी प्रतिभा का बोल-बाला,
आपकी वाणी देती खुशहाली
ऐसे थे अटल हमारे, जिन पर
सब वारे-वारे।

पदम विभूषण सम्मान पाया अटल
ने,
अमर, अचल ध्रुव तारा कहलाता
देश के प्रधानमंत्री बनकर देश चलाता।

धरती पर ऐसे महापुरुष का खिताब जीता,
नेता के परिवेश में धर्म-कर्म निभाया जाता
ऐसे थे अटल हमारे जिन पर सब
वारे-वारे।

सच्चाई-गुणों की मुकम्मल खान है,
हौसले-मेहनत की वह शान है
महत्वाकांक्षी अटल हमारे, जिन पर सब वारे-वारे॥