कुल पृष्ठ दर्शन : 2

‘कलमकार’ के सौजन्य से हुआ बेहतरीन कवि सम्मेलन

दिल्ली।

संस्था कलमकार के सौजन्य से लखनऊ में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार महेंद्र भीष्म रहे।

संयोजिका प्रिया श्रीवास्तव ‘दिव्यम्’ ने बताया कि माँ सरस्वती की कृपा और गुरुजनों के आशीर्वाद से आयोजन सफल रहा। इसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध शायर एवं एसपी राकेश मिश्रा ‘तूफान’ ने की। हास्य कवि पवन आगरी ने अपने प्रभावशाली संचालन से माहौल को जीवंत बना दिया। सम्मेलन में ओज के कवि भूपेंद्र राठौड़, श्रृंगार की कवयित्री मीनाक्षी दिनेश, विपिन मलिहाबादी, मोहित संगम और पवन आगरी के हास्य-व्यंग्य ने इसे ऊंचाई पर पहुंचाया। सभी कवियों ने अपनी प्रभावशाली प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर तक बांधे रखा। प्रिया श्रीवास्तव ने आयोजन में सहयोग देने वालों और आयोजक गौरव विवेक के प्रति आभार व्यक्त किया।