हरिद्वार (उत्तराखंड)।
कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार की संस्थापक श्रीमती राधाश्री शर्मा ने हरिद्वार स्थित दिव्य गंगा महोत्सव में सहभागिता करते हुए साहित्य, एवं भक्ति के संगम को विशिष्ट गरिमा प्रदान की। आपके द्वारा महोत्सव के मंच से ‘द ग्राम टुडे’ समाचार-पत्र के संस्थापक डॉ. शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, दिव्य गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक केशव पाण्डेय, तथा वरिष्ठ साहित्यकार बिनोद कुमार पाण्डेय को कल्पकथा परिवार की ओर से शॉल, अंग-वस्त्र, स्मृति-चिह्न, श्रीफल और प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की छवि भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राधाश्री शर्मा ने माँ गंगा के अवतरण को समर्पित अपनी रचना ‘गंगा अवतरण’ का सजीव काव्य-पाठ प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में बिहार के प्रबुद्ध साहित्यकार बिनोद कुमार पाण्डेय ‘काका जी’ एवं धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा पाण्डेय की उपस्थिति ने विशेष गरिमा दी।