कुल पृष्ठ दर्शन : 7

कल्पकथा सम्मान समारोह में कलमकार सम्मानित

पानीपत (हरियाणा)।

प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की कृपा से संचालित एवं हिन्दी भाषा और सद साहित्य हेतु कृत संकल्पित कल्पकथा साहित्य परिवार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रबुद्ध साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के प्रबुद्ध साहित्यकार डॉ. गजेंद्र हरिहारनों दीप ने की। मुख्यातिथ्य दैनिक सोका टाइम्स के ब्यूरो प्रमुख रणवीर सिंह रोहिल्ला का रहा।
संस्था की संवाद प्रभारी श्रीमती ज्योति राघव सिंह ने बताया कि कल्पकथा परिवार के इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थापक श्रीमती राधाश्री शर्मा जी ने बताया कि कल्पकथा साहित्य संस्था निरंतर साहित्यिक आयोजनों द्वारा प्रबुद्ध सृजन एवं सदविचारों को प्रोत्साहित तथा सम्मानित करते हुए प्रति सप्ताह औसतन ५ कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी कड़ी में अगस्त २०२५ में आयोजित विविध वैचारिक कार्यक्रमों में सहभागी सृजनकारों में से साप्ताहिक आमंत्रण विशेष सम्मान जयपुर के प्रबुद्ध साहित्यकार सूर्यपाल नामदेव चँचल, साप्ताहिक काव्य गोष्ठी विशेष सम्मान इटावा के सैन्य साहित्यकार भगवानदास शर्मा प्रशांत, जबलपुर की विचारक श्रीमती ज्योति प्यासी को कल्प संवाद कुंज विशेष सम्मान, अहमदाबाद की ओजस्वी वक्ता डॉ. श्रीमती नलिनी शर्मा कृष्ण को विद्वत मंच संचालन एवं नागपुर के बहुमुखी प्रतिभा के धनी संगीत विशारद विजय रघुनाथराव डांगे को समग्र सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रोहिल्ला ने कहा कि अपनी साहित्यिक गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा करते हुए कल्पकथा परिवार निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है। अध्यक्ष डॉ. हरिहारनों ने विस्तृत सूचनाओं और नवाचारों के प्रति संतोष प्रकट करते हुए सभी साहित्य प्रेमी जनों से सांस्कृतिक सेवा के साथ सद साहित्य की गरिमा को अक्षुण्य बनाए रखने की अपील की।
कल्पकथा परिवार की ओर से आभार पवनेश मिश्र ने माना।