कुल पृष्ठ दर्शन : 209

hindi-bhashaa

कवयित्री सुखमिला अग्रवाल ‘वर्ल्ड स्टार एक्सीलेंसी अवॉर्ड-२०२३’ से सम्मानित

दिल्ली।

यूथ वर्ल्ड सोशल मंच द्वारा प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए यूथ वर्ल्ड स्टार एक्सीलेंसी अवॉर्ड-२०२३ के आयोजन में कवयित्री एवं समाजसेविका सुखमिला अग्रवाल के साथ ही देशभर से ५१ विशिष्ट प्रतिभाओं को उनके उपलब्धि पूर्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मंच की निदेशक डॉ. मधु माया सिंह ने बताया कि, जयपुर (राजस्थान) से साहित्यकार सुखमिला अग्रवाल ‘भूमिजा’ को यह यह सम्मान-पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर संस्थापक भैरों सिंह राजपुरोहित ने भी उज्जवल भविष्य की कामना की।