करनाल (हरियाणा)।
मुख्य अतिथि डॉ. धर्म देव विद्यार्थी (निदेशक हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला) की उपस्थिति में मन की उड़ान संस्था ने कविता और सम्मान का संगम आयोजित किया। करनाल में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर डॉ. एस के. शर्मा ने की।
विशिष्ट अतिथि प्रवेश शर्मा व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महावीर प्रसाद शास्त्री रहे। विशेष अतिथि पी.आर. नाथ, परमिंदर पाल सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के संस्थापक रामेश्वर ‘देव’ व अध्यक्ष पूनम गोयल ने किया। कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के कवि व शायरों की उपस्थिति रही। शुरुआत सरस्वती वंदना से कुमारी खुशबू ने की। अध्यक्ष डॉ. एस.के. शर्मा ने कहा ‘कोई मुझसे पूछे मैं क्या चाहता हूँ, मैं बस उनकी मोहब्बत चाहता हूँ।’ प्रवेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के साहित्यिक कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए, जिससे हमारी सभ्यता व संस्कृति का विस्तार हो सके। डॉ. शास्त्री ने कहा ‘सुखद आकाश था उन्मुक्त वायु सनसनाती थी, इसे दूषित बनाने में तेरा ही आचरण होगा।’
कार्यक्रम संयोजक युवा शायर रामेश्वर ‘देव’ रहे। कवयित्री पूनम गोयल, दलीप खरेरा, युवा शायर तनवीर और जमाल हसनपुरी ने भी रचनाएँ पढ़कर मोहित किया।