कुल पृष्ठ दर्शन :

कवियित्री मेघा अग्रवाल हैदराबाद में सम्मानित

नागपुर (महाराष्ट्र)।

लेखिका सौ. मेघा मनोज अग्रवाल (नागपुर) को हैदराबाद में ‘विश्व हिंदी दिवस’ के अवसर पर प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व एसएचएमवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित त्रिभाषी अधिवेशन, कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह में सभा के संस्थापक संगम त्रिपाठी ने सम्मानित किया। अतिथि डॉ. रावी नूतला शशिधर, वक्ता आचार्य कसी रेड्डी वेंकट रेड्डी, चिलकर्मरी लक्ष्मीनाथ आचार्य विरमित, प्रो. गजेन्द्र पाठक, डॉ. गुंडाल विजय कुमार (संस्थापक फाउंडेशन) और रामवल्लभ इंदौरी रहे। इसमें मेघा अग्रवाल ने काव्य पाठ किया, जिसकी सभी ने बहुत सराहना की।