कुल पृष्ठ दर्शन : 12

कवि–कथाकार संतोष चौबे ‘सुदीर्घ सेवा सम्मान-२०२५’ से सम्मानित

भोपाल (मप्र)।

आकार वीडियोटेक के आयोजन ‘आकार फिल्मोत्सव’ में सुप्रसिद्ध कवि–कथाकार एवं विश्व रंग के निदेशक संतोष चौबे को साहित्य, कला, संस्कृति और हिंदी भाषा के वैश्विक प्रचार–प्रसार में किए गए अनुकरणीय योगदान हेतु ‘सुदीर्घ सेवा सम्मान–२०२५’ दिया गया। समारोह में विश्व विख्यात ध्रुपद गायक पद्मश्री उमाकांत गुंदेचा मुख्य अतिथि रहे।

यह आयोजन भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित राजीव गांधी सभागार में हुआ। इसमें बड़ी संख्या में साहित्यकारों, कलाकारों व रंगकर्मियों ने सहभागिता की।संपादक और अनुवादक श्री चौबे इससे पूर्व भी अनेक साहित्यिक पुरस्कारों से सम्मनित हो चुके हैं। विश्व रंग टैगोर अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव, टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केन्द्र, प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केन्द्र, टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र, रबीन्द्रनाथ टैगोर विवि, आईसेक्ट विवि, वनमाली सृजन पीठ आदि संस्थाओं ने हार्दिक बधाई दी है।