बिलासपुर (मप्र)।
कवि-गीतकार राजेश कुमार सोनार (छ्ग) ने अपनी पुस्तक ‘अनुभूतियों के स्वर’ मप्र के वरिष्ठ कवि कवि संगम त्रिपाठी (संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा, जबलपुर) को भेंट की और शुभकामना ली। विभिन्न संस्थाओं से जुड़े होकर निरंतर साहित्य साधना कर रहे श्री सोनार ने इस पुस्तक में समसामयिक विषयों पर रचनाओं को संचित किया है।