कुल पृष्ठ दर्शन : 8

कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह संग पुस्तकें लोकार्पित

उदयपुर (राजस्थान)।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. भंवर सुराणा स्मृति सम्मान समारोह, परिचर्चा एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन उदयपुर में किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि में प्रो. अजीत सिंह (कुलगुरु), न्याया धीश कुलदीप शर्मा, डॉ.के.के. रत्तू और कुलगुरु डॉ. उमाशंकर शर्मा आदि रहे।
राजस्थान मीडिया फोरम एवं डॉ. भंवर सुराणा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन साहित्यकार डॉ. शकुन्तला सरुपरिया ने सधी हुई गरिमामयी शैली से किया। कवि सम्मेलन का संचालन कवयित्री डॉ. राखी सिंह कटियार ने किया। उनकी संवेदनशील प्रस्तुति और साहित्यिक दृष्टि ने गोष्ठी को रस और रंग से भर दिया।
विचार संगोष्ठी का संचालन साहित्य साधिका श्रीमती मोनिका गौड़ ने किया। इस अवसर पर डॉ. सरुपरिया द्वारा रचित पुस्तकों ‘रूह के परिंदे’ एवं ‘मधुमास लाऊँगी मैं’ का लोकार्पण किया गया।
साहित्यकारों, कवियों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
श्रीमती रेणु शर्मा, डॉ. सारंगा और डॉ. कटियार ने भावपूर्ण प्रस्तुति से वातावरण को आलोकित कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान अनिल महासेत, आनंद वर्धन शुक्ला, टीकम बोहरा ‘अनजाना’, अरविंद मिश्र, वंदना मिश्र, सत्यनारायण जोशी, आलोक श्रीवास्तव ‘अविरल’, डॉ. प्रकाश उपाध्याय, श्रीमती कृष्णा नगरानी एवं डॉ. योगेश सिंघल के योगदान को स्मरण करते हुए गर्व की अनुभूति हुई।
अंत में सभी के प्रति फोरम के संस्थापक अध्यक्ष अनिल सक्सेना ने हार्दिक आभार प्रकट किया।