गोण्डा (उप्र)।
जिले के वरिष्ठ साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव को सुदीर्घ हिंदी सेवा में अनुकरणीय योगदान हेतु काशी हिंदी विद्यापीठ (वाराणसी) द्वारा ‘विद्या-सागर मानद सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। वाराणसी में आयोजित समारोह में उक्त सम्मान छोटी बहन डॉ. अणिमा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। हाल ही में बजरंग लोक मानस कल्याण समिति द्वारा श्री श्रीवास्तव को ‘विद्या वाचस्पति मानद उपाधि’ भी दिया जा चुका है। आपको साहित्यिक विभूतियों ने शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।