कुल पृष्ठ दर्शन :

You are currently viewing ‘कहानी का रास्ता’ लोकार्पित और भेंट

‘कहानी का रास्ता’ लोकार्पित और भेंट

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

प्रख्यात कवि, कथाकार एवं कुलगुरु संतोष चौबे (भोपाल, मप्र) की पुस्तक ‘कहानी का रास्ता’ (आईसेक्ट पब्लिकेशन) का लोकार्पण मुम्बई के बाईएमसीए सभागार में हुआ। यह पुस्तक आपके द्वारा कथाकार हरीश पाठक (मुम्बई) को भेंट की गई।
हिंदी कहानी में दिलचस्पी रखने वालों के लिए इसमें १० अध्याय हैं, और इनमें ‘कहानी कहाँ है ?’ और ‘कहानी में नयेपन की तलाश’ जैसे जरूरी मुद्दों को विस्तार से सामने रखा गया है।
भोपाल में इस साल होने वाले आयोजन ‘विश्वरंग’ के पूर्व मुम्बई में ‘आरम्भ’ का आयोजन होगा। इसी सिलसिले में श्री चौबे, लीलाधर मंडलोई व जवाहर कर्नावट ने मुम्बई में आयोजन के संदर्भ में रचनाकारों से चर्चा की।