कुल पृष्ठ दर्शन :

कहानी, क्षेत्र तक सीमित न रहकर सरहदें पार कर चुकी-संतोष श्रीवास्तव

भोपाल (मप्र)।

भोपाल (मप्र)। मौजूदा समय में पत्रिकाएं, ई-पत्रिकाएं, पॉडकास्ट, यू ट्यूब और प्राइवेट चैनल जैसे उपक्रमों के विकल्प भी मौजूद हैं जिन्होंने लेखन की एक नई पौध खड़ी कर दी है। उनके लेखन का विस्तार हो रहा है और कहानी क्षेत्र तक सीमित न रहकर सरहदें भी पार कर चुकी है। हिंदी कहानी के परिदृश्य में जितनी संख्या युवा रचनाकारों की है, उतनी वरिष्ठ रचनाकारों की अब नहीं रही। कुल मिलाकर वरिष्ठों का अंदाज कुछ ऐसा कि अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
अंतर्राष्ट्रीय विश्वमैत्री मंच की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहानी-संवाद कार्यक्रम में पढ़ी गई २ कहानियों और उन पर की गई समीक्षाओं की सराहना एवं सन्दर्भ में आयोजन की अध्यक्षता करते हुए यह कहा। मौका रहा मंच द्वारा कहानी-संवाद ‘दो कहानी-दो समीक्षक’ आयोजन का, जो गुरुवार की शाम को आभासी मंच पर किया गया।
मुख्य अतिथि एकता अमित व्यास ने मुज़फ़्फ़र इक़बाल सिद्दीक़ी की कहानी ‘सरमाया’ की सारगर्भित समीक्षा करते हुए कहा कि कहानी, अपने दौर के विभिन्न आयामों से गुज़रती हुई आज यहाँ तक पहुँची है। ‘सरमाया’ हमें बताती है कि किसी परिवार का सरमाया उसकी धन-दौलत नहीं, बल्कि उसके बच्चों की शिक्षा-दीक्षा है। कहानी में कुछ कमजोर पक्ष भी है, जिसका निराकरण करने के उपरांत कहानी और मजबूत होकर निकलेगी।
विशिष्ट अतिथि विनीता राहुरीकर ने मधुलिका श्रीवास्तव की कहानी ‘मेहमान’ की विस्तार से विवेचना करते हुए कहा कि एक ऐसी कहानी है जिसका कथानक बहुत सशक्त है। एक महिला ही इस कहानी की आत्मा और इसकी वेदना को समझ सकती है। किसी महिला की नज़रों से जब कोई पुरुष उतर जाता है तो वह दुबारा उस जगह को नहीं ले सकता;फिर चाहे वह पति ही क्यों न हो। मीरा का पति १० वर्ष बाद घर लौट तो आया है लेकिन अब इस घर में वह मेहमान ही बन कर रहेगा।
मंच की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष शकुंतला मित्तल ने सभी का स्नेहिल स्वागत किया। कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए मीडिया प्रभारी रानी सुमिता ने कहा, कि आधुनिक कहानी अब केवल एक कहानी नहीं, बल्कि जीवन का एक यथार्थवादी, कलात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रतिबिंब है जो पाठकों को गहराई से सोचने पर मजबूर करता है। मंच की मंत्री जया केतकी शर्मा ने भी सभी अतिथियों और दर्शकों का आत्मीय आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में देश-विदेश से अनेक साहित्यकार एवं पत्रकार उपस्थित रहे।