चंडीगढ़ (पंजाब)।
‘आधारशिला साहित्यम्’ पत्रिका ने कहानी प्रतियोगिता के लिए रचनाकारों से नियमों के अंतर्गत कहानियाँ आमंत्रित की हैं। यह रचनाएँ ३० सितम्बर तक भेजनी होंगी।
आधारशिला साहित्यिक संस्था की अध्यक्ष व पत्रिका की प्रकाशक के अनुसार मौलिक, अप्रकाशित व अप्रसारित १ कहानी १५००-२००० शब्दों की मेल (aadharshilasa hityam@gmail.com) पर ही भेजनी होगी। पुरस्कार प्रथम (३१००₹), द्वितीय (२१००₹) और तृतीय श्रेणी (११००₹) में एवं २ सांत्वना भी होगें।