कुल पृष्ठ दर्शन : 11

You are currently viewing कहो, भला कैसे जिएँ ?

कहो, भला कैसे जिएँ ?

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

कहो भला कैसे जिएँ, इस युग के सब लोग।
भूमि प्रदूषित कर रहे, ग़लत करें उपभोग॥
ग़लत करें उपभोग, कहो फिर कैसे होगा।
जल-वायु और अन्न, हमें कब शुद्ध मिलेगा॥
सब मिल करो उपाय, तभी हल होगा मसला।
नहीं करेंगे काम, जिएं कैसे कहो भला॥