कुल पृष्ठ दर्शन : 24

You are currently viewing कार्यशाला हेतु शोध-पत्र आमन्त्रित

कार्यशाला हेतु शोध-पत्र आमन्त्रित

उज्जेन (मप्र)।

विक्रम विश्वविद्यालय (उज्जैन) द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन २७-२८ जून को उज्जैन में किया जा रहा है। ‘भारतीय ज्ञान प्रणाली और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-२०२०’ के परिप्रेक्ष्य में शब्दावली में परिवर्तन’ विषय पर केंद्रित कार्यशाला की इस संगोष्ठी में शोध-पत्र प्रस्तुति सादर आमंत्रित है।

विवि के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, अपने विषय क्षेत्र से सम्बद्ध शोध पत्र ई-मेल (shab davalivikramuniv@gmail.com ) से प्रेषित करना है। इसकी शब्द सीमा २५००-४००० तथा अंतिम तारीख २५ जून २०२४ रहेगी। स्तरीय शोध पत्रों को प्रकाशित किया जाएगा।