अजय जैन ‘विकल्प’
इंदौर(मध्यप्रदेश)
******************************************
‘कालरात्रि’,
स्वरूप भयानक,
करती जग कल्याण,
अनंत ज्ञान
चमके।
‘कालरात्रि’,
शांति संदेश
अंधकार में चमके,
महाकाली जयकारा
उजियारा ।
‘कालरात्रि’,
जटा गंगा
अंत करे दु:ख,
दुष्ट अंत
तैयार।
‘कालरात्रि’,
सृष्टि जगाए
दिलाए तम मुक्ति,
प्रकट प्रकाश
महाकाली।
‘कालरात्रि’,
ममता सागर
तुम संहारिणी शक्ति।
साधक दिशा,
आधार॥