कुल पृष्ठ दर्शन : 4

You are currently viewing ‘काव्यांजलि’ हेतु रचनाएँ आमंत्रित

‘काव्यांजलि’ हेतु रचनाएँ आमंत्रित

कोटा (राजस्थान)।

‘काव्यांजलि’ पत्रिका का आगामी अंक ‘संस्कृति विशेषांक’ के रूप में प्रकाशित होगा। इसके लिए निःशुल्क रचना आमंत्रण का खुला अवसर है। सभी रचनाकार ५ जुलाई तक रचनाएँ भेज सकते हैं।
प्रधान संपादक नवीन गौतम व संरक्षक डॉ. अरविंद पराशर ने बताया कि सभी रचनाकार भारतीय संस्कृति से जुड़े सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक किसी भी पहलू को विषय का आधार बनाकर लेख-आलेख, यात्रावृत्त, संस्मरण, रेखाचित्र, रिपोर्ताज, फीचर, निबंध, डायरी व मुक्तक आदि किसी भी प्रकार की गद्य-काव्य विधा की रचनाएँ समूह में (https://chat .whats app.com/Iid0qg Jljodff1RqfNp8Ek) अपने चित्र सहित भेज सकते हैं। केवल १ ही अप्रकाशित रचना भेजनी है।