कोटा (राजस्थान)।
‘काव्यांजलि’ पत्रिका का आगामी अंक ‘संस्कृति विशेषांक’ के रूप में प्रकाशित होगा। इसके लिए निःशुल्क रचना आमंत्रण का खुला अवसर है। सभी रचनाकार ५ जुलाई तक रचनाएँ भेज सकते हैं।
प्रधान संपादक नवीन गौतम व संरक्षक डॉ. अरविंद पराशर ने बताया कि सभी रचनाकार भारतीय संस्कृति से जुड़े सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक किसी भी पहलू को विषय का आधार बनाकर लेख-आलेख, यात्रावृत्त, संस्मरण, रेखाचित्र, रिपोर्ताज, फीचर, निबंध, डायरी व मुक्तक आदि किसी भी प्रकार की गद्य-काव्य विधा की रचनाएँ समूह में (https://chat .whats app.com/Iid0qg Jljodff1RqfNp8Ek) अपने चित्र सहित भेज सकते हैं। केवल १ ही अप्रकाशित रचना भेजनी है।