कुल पृष्ठ दर्शन : 4

काव्य में किया हरीतिमा को साकार

आगरा (उप्र)।

साहित्य साधिका समिति द्वारा नागरी प्रचारिणी सभा परिसर में धूमधाम से हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। महिला साहित्यकारों ने हरे-हरे परिधानों में हरीतिमा को साकार करते हुए आनंददायी पलों को साझा किया। कार्यक्रम में नारी सशक्तीकरण की मिसाल ‘गाथा पंचकन्या’ (उपन्यास) की रचनाकार वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती रेनू ‘अंशुल’ को सारस्वत सम्मान दिया गया। समिति की संस्थापक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुषमा सिंह, श्रीमती रमा वर्मा ‘श्याम’, अध्यक्ष डॉ. रेखा कक्कड़, संरक्षक श्रीमती कमलेश त्रिवेदी, सचिव डॉ. यशोधरा यादव ‘यशो’ और सुधा वर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। डॉ. कक्कड़ ने रचनाकार ‘अंशुल’ का परिचय प्रस्तुत किया। संगीता अग्रवाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। ‘यशो’ ने संचालन किया।