कुल पृष्ठ दर्शन : 8

You are currently viewing कृति ‘बच्चे होते फूल से’ भेंट
Oplus_131072

कृति ‘बच्चे होते फूल से’ भेंट

भोपाल (मप्र)।

नन्दीश्वर जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी को गीतकार मनोज जैन ‘मधुर’ ने अपना बाल कविता संग्रह ‘बच्चे होते फूल से’ भेंट किया। यह श्री जैन की पहली बाल साहित्य कृति है, जिसमें लोरी, कविता, पहेली और प्रेरक कविताओं का संकलन है, जो बच्चों की मासूम दुनिया को छूने का छोटा-सा प्रयास है।