कुल पृष्ठ दर्शन : 22

You are currently viewing कृति ‘यादें’ के लिए मंजू शर्मा सम्मानित

कृति ‘यादें’ के लिए मंजू शर्मा सम्मानित

जबलपुर (मप्र)।

साहित्यक संस्था कादंबरी (जबलपुर) द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मंजू शर्मा को कृति ‘यादें’ के लिए सम्मान दिया गया। शहीद स्मारक सभागार में संस्था प्रधान आचार्य भगवत दुबे द्वारा ‘विवेक मिश्रा सम्मान’ में सम्मान पत्र व ११०० ₹ से लेखन को समादृत किया गया। मुख्य अतिथि भोपाल विवि के कुलगुरु संतोष चौबे रहे। अध्यक्षता कैलाश गुप्ता ने की। समारोह में अनेक प्रतिष्ठित विद्वजन उपस्थित रहे। आपने सम्मान हेतु कादंबरी परिवार का आभार व्यक्त किया है। संस्था महासचिव राजेश पाठक ने शानदार संचालन किया।