दिल्ली।
दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा आचार्य अनमोल की काव्य-कृति ‘रोटी की महिमा’ एवं ‘विद्या की महिमा’ का लोकार्पण व आचार्य अनमोल का अभिनंदन समारोह रविवार २७ अप्रैल को हिन्दी भवन में रखा गया है। इसमें सभी साहित्य प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।
आयोजक इंदिरा मोहन (अध्यक्ष) ने बताया कि नई दिल्ली स्थित हिंदी भवन (११, विष्णु दिगंबर मार्ग (निकट बाल भवन, निकट- मैट्रो स्टेशन आई.टी.ओ. गेट क्र.-१) में यह सायं साढ़े ४ बजे
होगा। समारोह की अध्यक्षता देवेंद्र मांझी (वरिष्ठ शायर) करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. कीर्ति काले (प्रसिद्ध कवयित्री) और मुख्य वक्ता ओंकार त्रिपाठी, (प्रसिद्ध गीतकार) हैं। प्रो. रवि शर्मा ‘मधुप’ (श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स) का सान्निध्य रहेगा।