कुल पृष्ठ दर्शन : 13

You are currently viewing कृपा सिंधु मेरे राम

कृपा सिंधु मेरे राम

हरिहर सिंह चौहान
इन्दौर (मध्यप्रदेश )
************************************

जग के पालनहार,
लियो जन्म अयोध्या में
दीनदयाल हमारे,
कृपा सिंधु मेरे राम।

ख़ुशी अयोध्या में छाई,
घर-घर दीप जलाए
हमारे दीनानाथ आए,
कृपा सिंधु मेरे राम।

कौशल्या के आँगन में,
लियो जन्म राम
राजा राम जग कल्याण
हमारे कृपा सिंधु मेरे राम।

सुंदर छवि कोमल है राम की,
ठुमक-ठुमक चलते हैं राम
बजती है पैंजनिया,
कृपा सिंधु मेरे राम।

दर्शन करने रूप बदल कर,
आए देवों के देव महादेव।
छवि बड़ी निराली प्रभु की,
हमारे कृपा सिंधु मेरे राम॥