जबलपुर (मप्र)।
फराह नसीम (केरल) को हिंदी रत्न सम्मान दिया गया है। कवि संगम त्रिपाठी (संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा) व गणेश श्रीवास्तव प्यासा (जबलपुरी संस्थापक सशक्त हस्ताक्षर) ने इनके हिंदी प्रेम और
अहिंदी क्षेत्र केरल राज्य में हिंदी की सेवा को देखते हुए यह सम्मान दिया है। प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’, मदन कुमार श्रीवास्तव, गुलजारी लाल जैन व लखन रजक आदि ने इनको बधाई दी है।