कुल पृष्ठ दर्शन : 200

You are currently viewing कोई इशारा न कीजिए

कोई इशारा न कीजिए

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’
मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) 
*****************************************

मेह़फिल में आप कोई इशारा न कीजिए।
बदनाम हमको ऐसे ‘ख़ुदारा न कीजिए।

इक बार का ही ज़ख़्म न भर पाया आज तक,
उल्फ़त की बात हमसे दुबारा न कीजिए।

नाज़ ओ अदा का आपकी घट जाएगा वक़ार,
हम ‘जैसे आशिक़ों ‘से किनारा न कीजिए।

हँसते ही ‘हँसते छलकें ‘न आँखों के मयकदे,
इतना ख़याल आप हमारा न कीजिए।

दरिया में आ के देखिए क्या लुत्फ़ है ह़ुज़ूर,
साहिल से कश्तियों का नज़ारा न कीजिए।

बन जाएगा ‘यह आपकी रुस्वाई का ‘सबब,
रो-रो के मेरा नाम ‘पुकारा न कीजिए।

बीनाई घट न जाए कहीं आपकी ‘फ़राज़’,
इतनी ‘किसी की राह ‘निहारा न कीजिए॥

Leave a Reply