कुल पृष्ठ दर्शन : 36

You are currently viewing क्षोभ

क्षोभ

रश्मि लहर
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
**************************************************

वे मिलावटी लोग,
छल-कपट करना
बख़ूबी जानते हैं,
अक्सर…
गिरगिट और साॅंप की,
याद भी दिलाते हैं!

वे हर उठने वाली नज़र पर,
तिलमिलाते हैं
वृद्ध-बेबसी पर,
चिड़चिड़ाते हैं।

वे ऊॅंचाई छूने को तत्पर,
गिरे हुए लोग
बार-बार अपनी फिसलती,
गिरावट को सॅंभालते हैं
और
चुपचाप समय के साथ,
बदलते जाते हैं!!