कुल पृष्ठ दर्शन : 20

‘खिल उठे गुलाब’, ‘रुह की रश्मियाँ’ व ‘श्रद्धा सुमन’ लोकार्पित होगी दिल्ली में

जबलपुर (मप्र)।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के दिल्ली हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा में देशभर से साहित्यकार व हिंदी प्रेमी आ रहे हैं। इस अवसर पर ‘खिल उठे गुलाब’, ‘रुह की रश्मियाँ’ व ‘श्रद्धा सुमन’ पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कवयित्री सीमा गर्ग ‘मंजरी’ (मेरठ) के उपन्यास ‘ खिल उठे गुलाब’ का लोकार्पण किया जाएगा। सभा के अभियान के अंतर्गत १३ सितंबर को डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेई के सिविल सेवा संस्थान (पूसा रोड करोल बाग) में हिंदी सम्मेलन व १४ सितंबर को लाल किले के पास राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा में सम्मान समारोह, काव्य पाठ व विभिन्न पुस्तकों का लोकार्पण किया जाएगा। इस कड़ी में शिक्षाविद व कवयित्री डाॅ. संगीता तिवारी (मुम्बई) की पुस्तक ‘रुह की रश्मियाँ’ व ‘श्रद्धा सुमन’ लोकार्पित की जाएँगी।
डॉ. लाल सिंह किरार (राष्ट्रीय अध्यक्ष), प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ (महासचिव), डॉ. सोमनाथ शुक्ल (सलाहकार) और संतोष कुमार पांडे (राष्ट्रीय प्रवक्ता) आदि ने सम्मेलन व अभिव्यक्ति सभा को सफल बनाने का आग्रह किया है।