दिल्ली।
सहचर हिंदी संगठन महात्मा गाँधी के साहित्य पर हिंदी विभाग श्रीमती सी. आर. गार्डी आर्ट्स कॉलेज (गुजरात) और हिंदी विभाग डी.बी. कॉलेज (केरल) के संयुक्त तत्वावधान में ‘गांधी का साहित्य और साहित्य में गांधी’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय ई-संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। ३१ अक्टूबर से १ नवंबर तक इसमें देश-विदेश के विद्वान अपने विचार रखेंगे।
इस संगोष्ठी में प्रस्तुत विषय पर शोध वाचन भी होगा। जो प्रतिभागी संगोष्ठी में अपना शोध-पत्र पढ़ना चाहते हैं, उन्हें २८ अक्टूबर तक शोध-पत्र ई-मेल (sacharhindisangathan@gmail.com) पर भेजना है। अच्छे पत्र का प्रकाशन पत्रिका में किया जाएगा। शोध-पत्र वाचक को प्रमाण-पत्र भी दिया जाएगा। प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख २८ अक्टूबर है।