सभा…
जलगांव (महाराष्ट्र)।
गांधी विचार संस्कार परीक्षा परिसंवाद के तहत महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से ५० से अधिक समन्वयकों की २७-२८ अप्रैल को सभा का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य था कि आगामी वर्ष में किस प्रकार अधिकाधिक छात्रों से जुड़ा जा सकता है, किस प्रकार गांधी जी के जीवन दर्शन से छात्रों को प्रेरित किया जाए, किस प्रकार गांधी विचार संस्कार परीक्षा हेतु ५ लाख छात्रों को जोड़ा जाए आदि विषय पर भी चर्चा की गई।
इस सभा में सभी समन्वयक शिक्षकों के लिए पीस वॉक, योगा, अध्ययन-अध्यापन हेतु विभिन्न खेल, गांधी भजन, चरखे पर सूत कातना, सात्विक भोजन आदि की व्यवस्था की गई। गांधी तीर्थ में शैक्षणिक प्रभारी डॉ. अश्विन पटेल ने परिसंवाद कार्यक्रम में दूसरे दिन की शुरुवात ‘पीस वॉक’ से की। परीक्षा के मुख्य प्रभारी गिरीश कुलकर्णी व सहायक प्रभारी विश्वजीत जी का कार्यक्रम में अभिन्न योगदान रहा। आपने पाठ्यक्रम तथा परीक्षा-शैली में बदलाव की आवश्यकता व आधुनिक पद्धति को परीक्षा हेतु अपनाए जाने आदि पर भी मंथन किया। संचालन और आभार का दायित्व श्री कुलकर्णी ने ही निभाया।
(प्रायोजित)