कुल पृष्ठ दर्शन : 249

You are currently viewing मन की कामना

मन की कामना

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
******************************************************

भोले के दरबार में, जाते भक्त हजार।
झोली भरकर लौटते, पा करके उपकार॥

दर्शन की चाहत मुझे, गौरा माता साथ।
मेरे मन की कामना, सुन लो भोलेनाथ॥

तुम जैसा दानी नहीं, मेरे शिव भगवान।
कृपा रहे मुझ भक्त पर, मैं बालक नादान॥

विषधर-गंगाधर तुम्हीं, महादेव सरकार।
सकल अमंगल दूर हो, विनय करो स्वीकार॥

शिव शंकर कैलाशपति, महाकाल जो नाम।
दर्शन शुभ उज्जैन में, अवन्तिका के धाम॥

परिचय- बोधन राम निषादराज की जन्म तारीख १५ फरवरी १९७३ और स्थान खम्हरिया (जिला-बेमेतरा) है। एम.कॉम. तक शिक्षित होकर सम्प्रति से शास. उ.मा.वि. (सिंघनगढ़, छग) में व्याख्याता हैं। आपको स्व.फणीश्वर नाथ रेणू सम्मान (२०१८), सिमगा द्वारा सम्मान पत्र (२०१८), साहित्य तुलसी सम्मान (२०१८), कृति सारस्वत सम्मान (२०१८), हिंदीभाषा डॉट कॉम (म.प्र.) एवं राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान (२०१९) सहित कई सम्मान मिल चुके हैं। प्रकाशित पुस्तकों के रूप में आपके खाते में हिंदी ग़ज़ल संग्रह ‘यार तेरी क़सम’ (२०१९), ‘मोर छत्तीसगढ़ के माटी’ सहित छत्तीसगढ़ी भजन संग्रह ‘भक्ति के मारग’ ,छत्तीसगढ़ी छंद संग्रह ‘अमृतध्वनि’ (२०२१) एवं छत्तीसगढ़ी ग़ज़ल संग्रह ‘मया के फूल’ आदि है। वर्तमान में श्री निषादराज का बसेरा जिला-कबीरधाम के सहसपुर लोहारा में है।

Leave a Reply