कुल पृष्ठ दर्शन : 10

You are currently viewing गीत ख़ुशी के गाओ

गीत ख़ुशी के गाओ

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

मकर राशि में सूर्य आया,
तिल-तिल दिन को बढ़ना भाया
सर्दी को अब दूर भगाओ,
सब मिल गीत ख़ुशी के गाओ।

गाँवों में किसान हर्षाए,
खेतों में फसल पक जाए
गुड़ और तिल का भोग लगाएँ,
एकसाथ सब मिल कर गाएँ।

स्नान, दान और पूजा-पाठ,
सबके प्रभु सँवारें काज
खिचड़ी, पोंगल, लोड़ी साथ,
अनेकता में एकता का राज।

आसमान में रंग-बिरंगी,
बिखर गई चहुँ ओर पतंग
डोर बाँध मैं छत पर भागी,
उड़ा दिया आकाश पतंग॥