कुल पृष्ठ दर्शन : 206

You are currently viewing गोष्ठी में किया कवियों का सम्मान

गोष्ठी में किया कवियों का सम्मान

वाराणसी(उप्र)।

उद्गार साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संगठन की मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश चंद्रभाल सुकुमार,जिला पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष कंचन सिंह परिहार रहे और अध्यक्ष साहित्यकार मधुकर मिश्र रहे। सभी ने गोष्ठी में ३ कवियों का सम्मान भी किया।
यह गोष्ठी शिविर सभागार(स्याही प्रकाशन परिसर) में की गई। कार्यक्रम में अयोध्या की दिव्य प्रकाशन संस्था ने कवि योगेन्द्र नारायण चतुर्वेदी को ‘सरस्वती वरद पुत्र’ सम्मान,साहित्यकार छतिश द्विवेदी को ‘काव्य रत्न’ व डॉ. लियाकत अली ‘विरही’ को ‘काशी के रसखान’ सम्मान से सम्मानित किया।
काव्यपाठ करने वाले कवियों में महेंद्र नाथ तिवारी ‘अलंकार’,डॉ. कृष्ण प्रकाश श्रीवास्तव ‘प्रकाशानंद’, श्रीमती मधुबाला सिन्हा,माधुरी मिश्रा,संतोष कुमार प्रीत आदि उपस्थित रहे। संचालन योगेन्द्र नारायण चतुर्वेदी ‘वियोगी’ ने किया। स्वागत व आभार उद्गार के संस्थापक व प्रबंधक छतिश द्विवेदी ‘कुंठित’ ने व्यक्त किया।