कुल पृष्ठ दर्शन : 22

You are currently viewing गौरव बताकर उत्साह से मनाया ‘हिंदी दिवस’

गौरव बताकर उत्साह से मनाया ‘हिंदी दिवस’

हैदराबाद (तेलंगाना)।

‘हिंदी दिवस’ पर हैदराबाद पब्लिक स्कूल (बेगमपेट) के प्राँगण में यह समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी रजनीश शर्मा रहे।
.इस कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि ने कहा कि हिंदी भाषा हमारे लिए गौरव का प्रतीक है। बच्चों का अभिनय काबिले तारीफ रहा है। अभिनय और उनके प्रस्तुतिकरण को देखकर चकित हो गया हूँ।
कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों ने नृत्य, हिंदी की आत्मकथा पर आधारित नृत्य नाटिका तथा लघु नाटिका ‘वाह रे डॉलर’ की प्रस्तुति देकर सबका मनमोह लिया। नन्हें बच्चे की कविता आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि का परिचय हिंदी अध्यापिका नागकुमारी ने दिया। प्रधानाचार्य डॉ. स्कन्द बाली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उप प्रधानाचार्या श्रीमती अमृता चंद्रा ने हिन्दी के सम्मान में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।