कुल पृष्ठ दर्शन : 10

गौरी नंदन

सरोजिनी चौधरी
जबलपुर (मध्यप्रदेश)
**********************************

आज चतुर्थी शुभ दिन आया
सब मिल जिनको आज बुलावें,
आम्र और कदली पत्र संग
आसन सुंदर सुभग सजावें।

गौरी नंदन को बैठा कर
गंगाजल से स्नान करावें,
पाँव पखार लगा कर टीका
सब जन जिनका वंदन गावें।

महाराज हैं प्रथम पूज्य वे
मूषक वाहन करें सवारी,
कृपा नाथ हम सब पर करना
देव आपकी महिमा न्यारी।

रिद्धि-सिद्धि सब देने वाले
भक्त सदा जिनके गुण गाते,
याचक खड़े आपके द्वारे
मोदक गणपति जी को भाते।

कृपावंत सब कष्ट निवारें,
जो जन ध्याये सो फल पाये।
आकर बैठो मन मंदिर में,
सफल मेरा जीवन हो जाये॥