कुल पृष्ठ दर्शन : 7

‘ग्लोबल फीनिक्स अवार्ड’ से २६६ महिला लेखक सम्मानित

दिल्ली।

अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक व सांस्कृतिक समूह ‘ईवा ज़िंदगी’ ने महिला दिवस के अवसर पर समाज व साहित्यिक योगदान देने वाली २६६ महिलाओं को ‘ग्लोबल फीनिक्स अवार्ड’ से सम्मानित किया। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन व भारत आदि की वरिष्ठ व युवा कवियित्री शामिल हैं। संस्थापक व लेखक अध्यक्षा अंजुला सिंह, उपाध्यक्ष मुक्ता शर्मा आदि ने सभी सम्मानितों को बधाई दी है।