वैशाली (बिहार)।
साहित्य जगत में नई कड़ी जोड़ते हुए लेखक अविनाश कुमार साह ने बहुचर्चित संकलन ‘घूम मुसाफ़िर घूम’ प्रकाशित किया है। संपादक अविनाश कुमार के अनुसार यह भारत की प्राकृतिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहरों पर केंद्रित है, जिसमें विभिन्न प्रांतों से जुड़े प्रतिभाशाली सह-लेखकों ने अपनी रचनाओं से योगदान दिया है। यह पुस्तक युवाओं में देश की धरोहरों को जानने की उत्सुकता जगाएगी।