कुल पृष्ठ दर्शन : 4

You are currently viewing ‘जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान-२०२५’ कवयित्री आरती को

‘जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान-२०२५’ कवयित्री आरती को

भोपाल (मप्र)।

जनकवि मुकुट बिहारी सरोज सम्मान-२०२५ से इस बार समकाल की महत्वपूर्ण कवयित्री व सम्पादक आरती को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान सरोज जी के जन्मदिन (२६ जुलाई) पर ग्वालियर में समारोह में दिया जाएगा।
जनकवि मुकुट बिहारी सरोज न्यास के अध्यक्ष महेश कटारे सुगम व सचिव मान्यता सरोज ने बताया कि अपनी कविताओं में स्त्री जीवन के विविध रंगों को समेटने वाली हिंदी की इस लोकप्रिय कवयित्री की रचनाधर्मिता में हर काल की स्त्री को देखा जा सकता है। ‘मायालोक से बाहर’ और ‘रचना समय’ उनके चर्चित कविता संग्रह हैं। श्री कटारे के अनुसार २२ साल से सतत दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित सम्मान अब तक नरेश सक्सेना, निदा फ़ाजली, राजेश जोशी, निर्मला पुतुल और यश मालवीय आदि नामी रचनाकारों को दिया जा चुका है।