कुल पृष्ठ दर्शन : 268

जनसंख्या पर रोक करो भाई

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’
पंडरिया (छत्तीसगढ़)
************************************

बढ़ते संख्या रोज,लोग भी बढ़ते जाते।
नहीं नियंत्रण होय,तभी संकट है आते॥
आबादी को देख,सदा बढ़ती महँगाई।
जनसंख्या पर रोक,करो सब मिलकर भाई॥

करे नौकरी आस,बढ़ा के बच्चे सारे।
घूमे कागज रोज,लोग किस्मत से हारे॥
बेटी-बेटा एक,भेद ना इसमें जानो।
जीवन का आधार,सदा दोनों को मानो॥

जनसंख्या पर रोक,करें जल्दी ही जारी।
महँगाई की मार,पड़ी है सब पर भारी॥
छोटा हो परिवार,तभी सब साथ निभाते।
थामे रहते हाथ,सुखी जीवन को पाते॥