दिल्ली।
डी.पी. वाजपेयी शैक्षिक न्यास पूर्व प्रधानमंत्री, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, ‘भारत रत्न’ श्री अटल बिहारी वाजपेयी का सौवां जन्मदिन समारोह २५ दिसंबर को सांय ४ बजे से दिल्ली स्थित दीनदयाल उपाध्याय कालेज सभागार (द्वारका सेक्टर-३) में मना रहा है। इस अवसर पर विभिन्न पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
उक्ताशय की जानकारी युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान के राष्ट्रीय समन्वयक
डी.पी. वाजपेयी ने देते हुए बताया कि इस शताब्दी वर्ष से २ राष्ट्रीय पुरस्कार प्रारंभ कर रहे हैं। जन्म शताब्दी दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री, असम विधानसभा के अध्यक्ष व राजनीतिक विभूतियों के उपस्थित रहने की सहमति प्राप्त हुई है। इन पुरस्कारों की घोषणा के अनुसार प्रथम राष्ट्रवादी पत्रकारिता पुरस्कार अतुल तारे, युगपुरुष श्री अटल बिहारी वाजपेयी समाजसेवी पुरस्कार प्रेम सिंह रावत, राम कुमार सोलंकी, भारतभूषण कुलरत्न डॉ.डी.सी. उपाध्याय, गोपाल बिष्ट एवं युगपुरुष श्री अटल बिहारी वाजपेयी शिक्षक पुरस्कार प्रो बलराम पाणी को दिया जाएगा। इसी तरह प्रो. बृजेश पांडेय, डॉ. स्वदेश सिंह, डॉ. एच.सी. जैन, डॉ. अनुराग मिश्रा, राजशेखर व्यास, सुरेश चौहान, स्वाति खानविलकर, गौतम कुमार मिश्रव पूनम गौड़ को भी पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने अपील की है अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएँ।