कुल पृष्ठ दर्शन : 5

You are currently viewing ‘जयपुर सम्मान-२०२६’ की अग्रिम सूचना जारी

‘जयपुर सम्मान-२०२६’ की अग्रिम सूचना जारी

जयपुर (राजस्थान)।

प्रत्येक वर्ष साहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले जयपुर सम्मान के प्रारूप में इस बार परिवर्तन किया जा रहा है। नियमित साहित्य की विधाओं (कहानी, लघुकथा, उपन्यास आदि) में बहुत ज्यादा मात्रा में पुरस्कार देने वाले लोग-संगठन होने से साहित्य संगीति यह क्षेत्र अन्य संस्थाओं के लिए छोड़ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी १५ अगस्त को वर्ष २०२६ के लिए जयपुर सम्मान योजना की अधिसूचना निकलेगी, जिसमें विस्तृत जानकारी होगी।
संगीति के संयोजक अरविंद ‘कुमारसंभव’ (kumarsambhav 59@gmail.com) ने बताया कि २०२६ के सम्मान में इस बार जिन विधाओं को शामिल किया जा रहा है, उनमें हिन्दी व्याकरण एवं शब्दानुशासन पर ग्रंथ (कुल १- ५१००₹, धातु निर्मित हवामहल की प्रतिकृति) के लिए सम्मान दिया जाएगा। भारतीय अध्यात्म एवं धर्म चिंतन पर ग्रंथ (कुल १- ५१००₹, हवामहल की प्रतिकृति), पुरातत्व एवं इतिहास पर ग्रंथ (१- ५१०० ₹, हवामहल की प्रतिकृति), संस्कृत साहित्य में ग्रंथ (१- ५१०० ₹, हवामहल की प्रतिकृति), भारतीय शास्त्रीय एवं लोकसंगीत-नृत्य पर ज्ञानप्रद एवं शोधपरक ग्रंथ (१- ५१०० ₹, हवामहल की प्रतिकृति) एवं साहित्य के क्षेत्र में समग्र रूप से अनुकरणीय योगदान देने वाले वरिष्ठ साहित्यकार हेतु ‘गुलाबी नगरी सम्मान’ (गुलाबी नगरी ट्राफी, १) भी शामिल है। ग्रंथ प्रकाशन २०२० से पहले का नहीं होना चाहिए।
आपके अनुसार नियमित साहित्य में सबसे कम जो लेखन किया जा रहा है, वह उपन्यास विधा में है। इसलिए योजना में अतिरिक्त रूप से केवल उपन्यास विधा को शामिल (वर्ष २०२२-२५ प्रकाशन अवधि) किया गया है।