जयपुर (राजस्थान)।
दीवान कृष्ण गोपाल माथुर बहरोड़ परिवार मंडल के सौजन्य से जयपुर साहित्य संगीति की ओर से २४-२५ जून को ‘जयपुर साहित्य समागम २०२३’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम एसएफएस सामुदायिक केंद्र सभागार, अग्रवाल फार्म (मानसरोवर) में होगा, जिसमें देशभर से साहित्यिक लेखक शामिल होंगे, साथ ही साहित्य की अलग-अलग विधाओं में करीब ४५ लोगों को जयपुर साहित्य सम्मान से नवाजा जाएगा।
आयोजन संयोजक अरविंद कुमार संभव ने बताया कि इसमें उपन्यास विधा में ५, काव्य में ७, व्यंग्य में २, ग़ज़ल में २ आदि सहित २ को बप्पा रावल बाल साहित्य सम्मान भी दिया जाएगा। आपके अनुसार संयुक्त रूप से २ लोगों (साहित्यकार युगल) मधुर कुलश्रेष्ठ एवं नीलम कुलश्रेष्ठ को गुलाबी नगरी साहित्य सम्मान दिया जाएगा। विषय पर चर्चा होगी। इस समागम में प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारों की विशेष उपस्थिति रहेगी, जिनमें प्रबोध कुमार गोविल, फारुक अफरीदी एवं हरदान हर्ष प्रमुख हैं। इसी कड़ी में प्रथम सत्र २४ जून को शाम ७ बजे से चलेगा। आपने बताया कि २५ जून को सुबह ११ बजे से अलंकरण समारोह एवं लेखकों से साक्षात्कार, लोकार्पण आदि गतिविधि होंगी। इस आयोजन में भोपाल से डॉ. लता अग्रवाल, मेरठ से पूनम मनु राणा, दिल्ली से मुकेश कुमार सिन्हा, जोधपुर से दशरथ कुमार सोलंकी, अजमेर से डॉ. अखिलेश पालरिया, सिरसा से डॉ. शील कौशिक, डॉ. नीलिमा तिग्गा सहित मुम्बई से डॉ. पूजा अलापुरिया ‘हेमाक्ष’ व दिल्ली से रामकिशोर उपाध्याय आदि साहित्यकार सम्मानित किए जाएंगे।